वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस से भिड़ा युवक, सड़क पर लेटकर किया हंगामा

0
367

महराजगंज। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में परतावल चौराहे पर शनिवार को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। यहां पुलिस की वाहन चेकिंग से नाराज एक युवक पुलिस चौकी के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर लेटकर प्रदर्शन करने लगा। इससे थोड़ी देर के लिए सड़क जाम हो गया। पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल विडियो में युवक सड़क अर्धनग्न होकर वाहनों के सामने लेटा दिखाई दे रहा है और दो पुलिस के जवान उसे उठातें हुए नजर आ रहें हैं. युवक परतावल चौकी के एसआई पर कॉलेर पकड़ने का आरोप लगातें हुए अंग्रेजी झार रहा है।

फ़िलहाल युवक की पहचान विवेक गौतम ग्राम सोमाली, थाना कप्तानगंज, जनपद कुशीनगर का रहने वाले के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को कप्तानगंज रोड़ पर स्थित एसबीआई एटीएम के पास गाड़ी चेकिंग के दौरान दोनों युवकों से पुलिस से नोकझोंक हो गई। पुलिस एवं युवक ने दोनों एक दूसरे पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया।

बाद में पुलिस युवकों को परतावल चौकी ले गई। जहां विवेक गौतम ने NH-730 पर चौकी के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर लेट कर प्रदर्शन करने लगा। युवक ने पुलिस पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया। वायरल वीडियो में युवक पुलिस पर गाली देने व कॉलर पकड़े का आरोप लगाया है।

इस संबंध में चौकी प्रभारी अनघ कुमार ने बताया कि दोनों युवक विवेक गौतम व मनीष गौतम को गाड़ी चेकिंग के दौरान रोका गया। जहां यह लोग पुलिस से उलझ गए पुलिस से दुर्व्यवहार करने लगे दोनों युवकों को शांति भंग मामले में चालान किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here