सड़क से सदन विधानसभा सांसद तक गूंज, विश्व आदिवासी दिवस कि

विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासियों ने भरी हुंकार,
9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर अवकाश घोषित करे केंद्र सरकार।

जिलास्तरीय विश्व आदिवासी दिवस पर विविध रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए

जबेरा में जिलास्तरीय 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस भव्य सम्पन्न हुआ

आर पी पी न्यूज़, जबेरा/दमोह:- विश्व आदिवासी दिवस पर गोंड समाज महासभा जिला कमेटी दमोह एवं जबेरा ब्लॉक कमेटी एवं गोंडवाना कर्मचारी अधिकारी संघ दमोह की संयुक्त तत्वधान में एक भव्य कार्यक्रम जबेरा तहसील मुख्यालय की पावन धरती कृषि उपज मंडी प्रांगण में 9 अगस्त विश्व आदिवासी मूलनिवासी दिवस पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया।
जिसमें आदिवासी समाज के लोग हजारों की जनसंख्या में कृषि उपज मंडी में एकत्रित हुए और कार्यक्रम स्थल से रैली के रूप में सर्व प्रथम जबेरा के प्रमुख मार्गो से पैदल भव्य शोभा यात्रा निकाली और पुनः कार्यक्रम स्थल पर रैली का समापन हुआ और फिर आदिवासी वीर योद्धा वीर वीरांगनाओं शहीद राजा शंकर शाह, कुंवर रघुनाथ शाह गोंडवाना सम्राट 52 गढ़ो के अधिपति महाराज संग्राम शाह, दलपत शाह, महाराजा हिरदे शाह, एवं महारानी दुर्गावती, बिरसा मुंडा, टंट्या भील, राणा पुंचा भील, वीर नारायण शाह आदि अनेकों वीर शहीदों के चित्रणों पर अतिथियों ने एवं समाज के वरिष्ठ समाज सेवी जनप्रतिनिधियों ने पुष्प माला अर्पित कर दीप प्रजवलत किए और फिर अतिथियों का स्वागत उद्बोधन आयोजन कमेटी गोंड समाज महासभा जबेरा ने किया। एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच बीच में अतियों के उद्बोधन वक्तव्य हुए।
प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंवर सुनील शाह ऐडाली गोंड समाज महासभा युवा मोर्चा मप्र ने बताया है कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने आदिवासियों के उत्थान एवं सर्वांगीण विकास के लिए 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के रूप में मनाने की घोषित किया जिसमें प्रति वर्ष आदिवासी समाज इसको मनाते आ रही है जिसके माध्यम से आदिवासी समाज वर्ष भर में कितना विकास कर चुकी ओर कितनी अभी पिछड़ी है कितना सुधार हुआ है इनकी मांग समस्याओं का निराकरण हुआ या नहीं इसे अनेकों प्रकार के विषयों पर आदिवासी समाज के बुद्धिजीवी युवा वर्ग मातृ शक्ति, पितृ शक्ति जनप्रतिनिधि लोग कार्यक्रम के माध्यम से मंथन कर चर्चा करते हैं। और जो भी मांग समस्या होती है उसके लिए ज्ञापन के माध्यम से शासन प्रशासन तक पहुंचाते हैं।
जबेरा में तहसीदार महोदय के नाम से ज्ञापन दिया है कि दमोह जिले में खाद्य वितरण बैंकों में सेल्स मेनो में आदिवासी क्षेत्रों में आदिवासी वर्ग की नियुक्ति शून्य है जिसकी भर्ती शीघ्र कर आदिवासी वर्ग से आदिवासी क्षेत्रों में आदिवासी सेल्स मेनों की भर्ती की जावे।

कार्यक्रम में शामिल प्रदेश मीडिया प्रभारी गोंड समाज युवा मोर्चा मप्र कुंवर सुनील शाह ऐडाली, गोंड समाज महासभा मप्र प्रदेश सह सचिव कौंशल सिंह पोरते शिक्षक, दमोह जिला अध्यक्ष के एस उर्रेती, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अनरत सिंह ऐडाली, सचिव महेंद्र सिंह मरकाम शिक्षक, महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामा बाई उर्रेती, दमोह जिला अध्यक्ष कृष्णा सोयाम, उपाध्यक्ष गोपा बाई, ममता इरकिरा, कलावती जी, जबेरा ब्लाक अध्यक्ष शिवलाल धुर्वे तेंदूखेड़ा ब्लाक अध्यक्ष लखन सिंह मरकाम प्राचार्य, जानकी प्रसाद मरावी, सरंक्षक बलवीर सिंह मरावी रिटायर शिक्षक, जग्गन पहलवान पूर्व हवलदार, भोपाल सिंह कुशराम शिक्षक, कुश्मी बगलवारा, राजेंद्र सरूता शिक्षक, भूप सिंह ठाकुर, नरेंद्र सिंह इरकिरा शिक्षक, कलावती उर्फ ममता बाई अधीक्षक, हरिराम ठाकुर, पूर्व सरपंच एवं जिला पंचायत सदस्य पूर्व तीन बार के विधायक प्रत्यासी, प्रकाश सिंह धुर्वे युवा सरपंच पुरेनयाऊ, ठा. डेलन सिंह धुर्वे सरपंच कलेहरा खेड़ा पिपरिया, जयसिंह कड़ोपा, जाहर सिंह पोरते जिला अध्यक्ष गोडवाना कर्मचारी अधिकारी संघ जिला दमोह। युवा समाज सेवी पत्रकार कुंवर सुनील शाह ऐडाली डिईओ ,स्वास्थ्य विभाग तेजगढ़ सिमरया(समदई), भानु ठाकुर जयस जबेरा ब्लॉक अध्यक्ष, आदि हजारों की जनसंख्या में दमोह जिले भर से आदिवासी सगा समाज के युवा शक्ति मातृ शक्ति पितृ शक्ति जनप्रतिनिधि दादा खड़क सिंह धुर्वे मंडी अध्यक्ष आदि लोगों कि भारी उत्साह वर्धन उपस्तिथि रही।
कार्यक्रम का अंतिम आभार प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंवर सुनील शाह ऐडाली एवं जबेरा ब्लॉक अध्यक्ष शिवलाल धुर्वे जी ने सभी का आभार जताया और आशा उम्मीद की सभी सगा समाज से की सामाजिक कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें और तन मन धन से आयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here