महिलाओं द्वारा एनजीओ संचालक पर लगाया गबन का आरोप , जिलाधिकारी को पत्र भेजकर की कार्यवाही की मांग

0
197

25 – 25 महिलाओं का 5 बैच बना कर दिया था प्रशिक्षण , हर महिला को मिलना था रु 600 सौ

आर.पी.पी. न्यूज

पनियरा ( महराजगंज )

महिलाओं के उत्थान के लिए सरकार तरह – तरह की योजनाओं को संचालित कर रही है और एनजीओ के माध्यम से योजनाओं को गांव व गली मोहल्लों तक इसका लाभ देने का प्रयास कर रही है लेकिन सेवा करने के नाम पर जब एनजीओ संचालक ही ठगी करने पर उतारू हो जाए तो भला गरीब महिलाएं क्या कर सकती हैं । ऐसे में यदि ऐसे एनजीओ के खिलाफ जांच कर कार्यवाही नहीं की गयी तो आने वाले दिनों में ऐसे लोगो लोगो संख्या में इजाफा होने से इंकार नहीं किया जा सकता । नगर पंचायत पनियरा में एक एनजीओ के संचालक पर महिलाओं को प्रशिक्षण दिला कर उनको मिलने वाले रुपए को एनजीओ संचालक ने कई महीने बीत जाने के बाद न दिए जाने से आक्रोशित महिलाओं जिलाधिकारी महराजगंज डा उज्ज्वल कुमार को एक शिकायती पत्र लिख कर पैसा गबन करने का आरोप एनजीओ के संचालक पर लगाया है । डीएम को लिखे पत्र में महिलाओं ने अपने प्रशिक्षण की धनराशि को दिलाने की मांग करने के साथ ही साथ उक्त एनजीओ संचालक की जांच करा कर उसके विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है ।
जिलाधिकारी महराजगंज को लिखे गए शिकायती पत्र के अनुसार पनियरा खास की महिलाओं ने लिखा है कि नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के 6 दिवसीय 25 महिलाओं का बैच बना कर 7 अप्रैल से 12 अप्रैल 2021 तक यह कह कर कराया गया कि प्रत्येक महिलाओं के बैंक खाते में 600 सौ रुपए भेजी जाएगी । 25 25 महिलाओं का 5 बैच बना कर प्रशिक्षण दिया गया लेकिन 4 महीना बीत जाने के बाद भी महिलाओं के खाते में कोई धन नही आया । महिलाओं ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान उनको एक बुक मिली है जिस पर अल्पसंख्यक महिलाओं में नेतृत्व विकास ‘ नई रोशनी ‘ सहयोग अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली व आयोजक आचार्य जी महासमिति गोरखपुर लिखा है । शिकायती पत्र के अनुसार महासमिति के डायरेक्टर जय सिंह आचार्य से मोबाइल पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कोरोना काल की वजह से सरकार ने इस बजट को कोविड में ट्रांसफर कर दिया है फिर अपनी बात से मुकरते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे अभी पैसा नहीं आया है जब पैसा आ जायेगा तो दिया जाएगा । सच क्या है यह तो जांच का मामला है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here