फंदे से लटकते मिला महिला का शव

0
167

आर.पी.पी. न्यूज पनियरा

महराजगंज जनपद के पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रजौड़ा पंजूम में बुद्धवार को सुबह फंदे से लटकती महिला की मिली लाश मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्डम के लिए भेजा दिया ।
मिली जानकारी के अनुसार नीतू देवी पत्नी रामेश्वर गुप्त उम्र 45 बर्ष अपने चार बच्चियों के साथ रहती थी।मृतका का पति दो बर्ष पूर्व विदेश गया है। रामेश्वर गुप्त के चार भाई हैं जो अलग रहते हैं ।
मृतक की चार पुत्रियां हैं बड़ी बेटी सुनिधि उम्र, 20 बर्ष, जिज्ञासा 18 बर्ष, जागृति 13 बर्ष, लाडो 2 बर्ष हैं शाम को मृतका खाना खाई और बच्चों को भी खिलाई और सभी सो गये । जब सुबह हुआ तो छोटी बच्ची दूध पीने के लिए रोने लगी तो सभी बच्चियाँ जगी तो देखा कि बिस्तर पर मां नहीं है तो दरवाजा के तरफ निगाह गयी तो देखी कि मां फंदे से लटक रही है मां को फंदे से लटकती देख बच्चीयों ने चीख चीख कर रोने लगी ।
रोने की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे तो महिला को फंदे से लटकते देखकर सही दंग रह गये किसी ने पुलिस को सूचना दिया सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को फंदे से उतरवाया और पंचनामा भरकर पोस्ट मार्डम के लिए महराजगंज भेज दिया।इस सम्बन्ध में पनियरा थाना प्रभारी हरेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया की महिला ने फंदा लगाकर क्यों जान दिया यह तो स्पष्ट नहीं हो पाया है फिर हाल पोस्ट मार्डम रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकता है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here