आर पी पी न्यूज़,गोरखपुर। गोला थाना क्षेत्र के नरहन गांव में प्रेम प्रसंग में गांव की एक शादीशुदा महिला की उसी गांव के एक युवक ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही सीओ अंजनी कुमार पांडेय मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने आरोपित युवक व मृतक महिला के एक रिश्तेदार को पकड़ लिया है। दोनों से पूछताछ चल रही है।
जानकारी के मुताबिक रविवार की देर रात करीब दस बजे गांव के सत्यनारायण उर्फ गुड्डू कुमार की 29 वर्षीय पत्नी अनीता घर में भोजन बना रही थी। गुड्डू किसी काम से गोरखपुर गए थे और उनका एक रिश्तेदार घर के बाहर बैठा था। इसी दौरान मौका देखकर गांव का ही 25 वर्षीय युवक आदर्श पासवान घर में घुस गया और अनीता से वाद-विवाद करने लगा। बात बढ़ने पर उसने अनीता के सीने व गले पर कई जगह चाकू घोप दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हत्या के बाद आरोपित युवक मृतका के पास ही बैठा रहा। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई और आरोपित युवक व उसके रिश्तेदार को थाने उठा लाई। इस संबंध में सीओ का कहना है कि आरोपित को चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पति का इंतजार किया जा रहा है। तहरीर मिलते ही मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।