आर.पी.पी.न्यूज़:महराजगंज
ग्रामीणों ने कहा घटिया रेत व सीमेंट का हुआ प्रयोग
भिटौली, महराजगंज। सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा लक्ष्मीपुर देउरवां के टोला पिपरहियां और देउरवां गांव के बीच में स्थित नदी पर पुल का निर्माण 2021-22 में हुआ था जो बनने के कुछ महीनों में ही जर्जर हो चुका है किस रेत व सीमेंट का प्रयोग हुआ होगा यह समझा जा सकता है और तो और एप्रोच का काम भी सही तरीके से नहीं किया गया जिसकी वजह से लोगों को पूल पर चढ़ने के लिए किसी का सहारा लेना पड़ता है।
देउरवां गांव से एक अन्य टोला छावनी व गगनही के बीच स्थित पुल का निर्माण 2013-14 में हुआ है लेकिन किस लागत और किस तरह से इस पूल का निर्माण कराया गया की यह पुल भी जर्जर हो गया है। पूल एक तरफ बनता है वहीं कुछ दिन में ही जर्जर हो जाता है और जल्द ध्वस्त होने के कगार पर आ जाता है। ग्रामीण बेचू, प्रदीप, बुनियाद विनोद कुमार ने बताया कि इन पुलों का निर्माण जिन ठेकेदार द्वारा कराया गया वह बजट के माफिक सही तरीके से निर्माण नहीं कराये घटिया रेत और सीमेंट का इस्तेमाल कर पुल का निर्माण कराया जिससे यह पुल जल्दी जर्जर अवस्था में पहुंच गया है कब ध्वस्त हो जाये इसका कोई ठिकाना नहीं ग्रामीण इन दोनों पूलों से होकर जाने के लिए घबरा रहे हैं।
