पत्नी ने प्रेमी को घर बुलाया, फिर पति को दी खौफनाक मौत

0
269

सहारनपुर। जनपद के गागलहेड़ी थानाक्षेत्र में भगवानपुर बाईपास के नजदीक चार माह पहले हुए सन्नी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया। उसकी पत्नी ने ही अपने प्रेमी और उसके साथी से मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिलाया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रेमी अजय रेलवे में गेटमैन की नौकरी करता है।

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने प्रेसवार्ता में बताया कि गागलहेडी के रविदास मंदिर के समीप रहने वाले सन्नी पुत्र जनेश्वर का शव 29 मई को भगवानपुर बाईपास मार्ग पर गांव चौरादेव के समीप विकास कुमार के खेत से बरामद हुआ था। अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। करीब चार माह बाद गुरुवार को मृतक की पहचान हुई। इस मामले में शुरूआत से ही सन्नी की पत्नी मंजू शक के घेरे में थी। जांच के बाद मंजू से पूछताछ की गई।

शादी के बाद भी था प्रेमी से संपर्क
पूछताछ के दौरान मंजू ने बताया कि उसकी शादी करीब 10 साल पूर्व सन्नी से हुई थी। मगर हत्यारोपी अजय के साथ शादी से पहले ही उसके प्रेम संबंध थे। मंजू के मामा हत्यारोपी अजय के गांव के ही रहने वाले हैं, जहां शादी से पहले मंजू का आना-जाना था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here