रासेयो के तहत स्वयं सेवकों ने किया पौधारोपण

0
28

आर.पी.पी.न्यूज़: महराजगंज

पेड़ पौधे धरती के श्रृंगार, इसके बिना जीवन की कल्पना असंभव-डा.अजय

प्राथमिक विद्यालय और मंदिर परिसर में हुआ पौधारोपण

भिटौली, महराजगंज। पंडित काशी प्रसाद दीक्षित शिक्षण एवं प्रशिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की ए पे जे अब्दुल कलाम इकाई के सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिन का आयोजन शनिवार को प्राथमिक विद्यालय पकड़ी दीक्षित के परिसर में किया गया। मुख्य अतिथि विद्यालय के प्राचार्य डा.अजय कुमार दुबे, विशिष्ट अतिथि राजनीति शास्त्र के विभागाध्यक्ष योगेश कुमार दुबे ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। दूसरे दिन स्वयं सेवकों ने प्राथमिक विद्यालय पकड़ी दीक्षित और मंदिर परिसर में पौधारोपण किया।इस दौरान स्वयं सेवियों ने लक्ष्य गान और पौधारोपण कार्यक्रम से शिविर की शुरुआत किया ।
मुख्य अतिथि ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन में कितने उपयोगी हैं। यह सच किसी से छिपा नहीं है। वास्तव में यह धरती का गहना हैं और प्रकृति का श्रंगार करते हैं। धरती पर हरियाली ही इन पेड़ों की देन है। मौसम, जलवायु, बारिस भी इन पेड़ों की देन है। यह हमें प्राणवायु देने के साथ ही पर्यावरण में मौजूद तमाम जहरीली गैसों को ग्रहण कर हमें शुद्ध आक्सीजन की पूर्ति करते हैं। अगर पेड़ न हों तो जीवन की कल्पना ही नहीं की जा सकती। योगेश कुमार दुबे ने कहा कि हमें अपने जीवन में अधिक से अधिक पेड़ – पौधे लगाने चाहिए। पर्यावरण संतुलन में पेड़ों की बहुत बड़ी उपयोगिता होती है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए सुशील कुमार शुक्ल ने कहा कि पेड़ – पौधों से हमें शुद्व हवा, छाया, फल तथा अनेक औषधियां प्राप्त होती है। कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र पटेल,आशीष गिरी,अभिनव सिंह, अमित यादव, प्रेमचंद,दीपक मणि त्रिपाठी,अजय यादव आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here