विशाल की बिस्फोटक बल्लेबाजी ने आर के क्रिकेट एकेडमी हरपुर चौक को दिलायी शानदार जीत

आर पी पी न्यूज़- महाराजगंज। पूरे उत्तर प्रदेश में चल रहे सांसद खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत जनपद स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच स्थानीय पी जी कॉलेज के ग्राउंड पर आर के क्रिकेट एकेडमी हरपुर चौक औऱ लक्ष्य क्रिकेट क्लब नौतनवा के बीच खेला गया। लक्ष्य क्रिकेट ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। यह मैच 10-10 ओवर का खेला गया। जिसमें नौतनवा की टीम ने निर्धारित ओवर में 4 विकेट खोकर 91 रन बनाया। जिसमे सुधांशू पाण्डेय के 31 रन, अरविंद के 29 की सहायता से 91 रन का लक्ष्य दिया। जबकि आर के के संदीप ने 2 विकेट और 1 विकेट अस्मित द्विवेदी ने लिया। 92 रन का लक्ष्य प्राप्त करने उतरी आर के क्रिकेट एकेडमी की टीम ने निर्धारित ओवर के 2 ओवर शेष रहते ही लक्ष्य प्राप्त कर लिया। जिसमे विशाल की बिस्फोटक बल्लेबाजी का अहम योगदान रहा। विशाल 37, अमित 15 ,अमन 12 और संदीप के 7 रन के साथ विशाल पटेल ने छक्का लगाकर अपनी टीम को विजय दिलायी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here