आर पी पी न्यूज़ ,काकोरी लखनऊ । काकोरी ब्लाक के ग्राम पंचायत मुजफ्फरनगर पलिया बर्डोना से ग्राम प्रधान आनंद यादव करो ना जैसी घातक बीमारी से बचने के लिए ग्राम पंचायत के तीनों गांव में सेनीटाइज कराया गया इस दौरान ग्राम प्रधान आनंद यादव वह सचिव राजेश सिंह ने लोगों से उचित दूरी बनाकर व मार्क्स पहनने और बिना वजह घर से ना निकलने की वह समय-समय पर हाथ साबुन हाथ धोने की अपील की गई है इस दौरान गांव सैनिटाइज कराने में नईम अहमद अली जलील साहित तमाम ग्रामीण लोग भी मौजूद रहे ग्राम प्रधान आनंद यादव ने बताया कि आने वाले दिनों में ग्राम पंचायत के तीनों गांव में नालियों की साफ-सफाई कराई जाएगी ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों से अपने आसपास गंदगी ना करने की अपील करते हुए काकी अब गांव में रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य कराए जाएंगे उन्होंने कहा कि सभी ग्रामीण घरों के अंदर रहे और बेवजह घर के बाहर ना निकले सेनीटाइजर का समय-समय पर इस्तेमाल प्रयोग करते रहें इस करो ना महामारी से बचने के लिए ही गांव में सेनीटाइज कराया गया है