बनैला सूअर के आतंक से ग्रामीण परेशान ,कभी भी हो सकती कोई घटना, इसको पकड़ने के लिए वन विभाग करें इन्तजाम।

0
255

आर.पी.पी.न्यूज संवाददाता, राधेश्याम पाण्डेय की रिपोर्ट।

कोल्हुई बाजार, महराजगंज।लक्ष्मीपुर वन रेंज के अन्तर्गत ग्राम बरगदवा अयोध्या में बनैला सूअर के आतंक से गांव के लोग परेशान हैं ,कभी भी किसी प्रकार की कोई घटना घट सकती है।
बता दें कि सुरेन्द्र पाण्डेय का पुराना मकान जिसमें कई वर्षों से निवास नहीं है, उनके घर के पीछे बाँस, नरकट, पीपल सहित अन्य बहुत से झाड़ियों से घना हो गया है जिसमें कि दिन में ही दिखाई देता है और उसी घने नरकट, बाँस के बीच में बनैला सूअर रहता है। आपको बता दें कि आज बीती रात करीब दस -ग्यारह बजे बगल में प्रताप पाण्डेय द्वारा लगाया गया मकई तथा अनार का पेड़ काटकर अपने रहने के ठिकाने पर ढेर कर दिया,यहां तक कि बाँस के कइन तथा नरकट को भी काटकर ढेर लगा दिया है।
जब सुबह को देखा गया तो पता चला कि सारा मकई ,अनार को काटकर सूअर अपने रहने के ठिकाने पर ढेर कर दिया है। उस ढेर को जब प्रदीप पाण्डेय ने हटाना चाहा तो उसमें से एक सूअर को भागते देखा गया। लोग बताते हैं कि तीन-चार सूअर उसी झाड़ी में छिपे रहते हैं, दिखाई ही नहीं देते।किसी को जाने की हिम्मत नहीं पड़ती है।
इसकी सूचना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विकास कुमार पाण्डेय उर्फ रानू पाण्डेय को दिया गया तो उन्होंने कहा कि झाड़ियों की सफाई शीध्र कराया जाएगा जिससे किसी प्रकार के जानवरों का वास न हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here