UP Cunaw: अखिलेश यादव का बयान- CM योगी जानते हैं गंगा मैली है, इसलिए नहीं लगाई डुबकी

0
296

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए तमाम दलों ने प्रचार शूरू कर दिया है। बयानबाजी भी खूब हो रही है। ताजा बयान समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का है। अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने वाराणसी दौरे के पहले दिन गंगा में डुबकी लगाने पर तंज कसा है। बकौल अखिलेश, ‘पीएम मोदी ने गंगा में डुबकी लगाई, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नहीं, क्योंकि योगी जानते हैं कि गंगा मैली है। भाजपा गंगा की सफाई के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च करती है, लेकिन सीएम को पता है कि गंगा साफ नहीं हुई है।’ अखिलेश यादव ने सवाल उठाया कि क्या कभी मां गंगा निर्मल होगी? पैसा पानी की तरह बहाया जा रहा है, लेकिन कोई नतीजा नहीं है।

पीएम के काशी दौरे पर भी अखिलेश ने कसा था तंज

भाजपा नेताओं ने मांग की है कि अखिलेश को माफी मांगना चाहिए। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा, एक व्यक्ति का अंत हो जाए, ऐसा बोलना अखिलेश यादव की मानसिकता को दिखाता है। उन्हें माफी मांगनी चाहिए। यदि अखिलेश सच्चे सच्चे हिंदू हैं तो उन्हें काशी के नए रूप का स्वागत करना चाहिए। इस विषय पर राजनीति नहीं होना चाहिए। नेताओं के बीच कितने भी मतभेद हो सकते हैं लेकिन किसी के उसके अंतिम क्षण के बारे में ऐसा नहीं बोलना चाहिए। अखिलेश यादव का यह बयान निर्दयता और क्रूरता को दर्शाता है। अखिलेश डर कर ईर्ष्या में ऐसा बोल रहे हैं, उन्हें माफी मांगनी चाहिए। इससे पहले अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री के काशी दौरे पर तंज कसा था। रिपोर्टर ने पूछा कि प्रधानमंत्री मोदी दो दिन के लिए काशी में हैं तो अखिलेश यादव ने कहा था कि अंतिम समय में काशी में वक्त गुजारना बहुत अच्छा माना जाता है, इसलिए उन्हें दो दिन, चार दिन, दो महीने यहीं रहना चाहिए। अखिलेश यादव के इस बयान पर भाजपा नेता भड़क गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here