UP Board Result: 10वीं में सीतापुर की प्रियांशी सोनी और 12वीं में महोबा के शुभ ने किया टॉप

0
304

लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने निर्वाचन आयोग की अनुमति मिलने के साथ ही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा-2023 का परिणाम जारी करने की तिथि घोषित कर दी। दोनों परीक्षा के परिणाम मंगलवार को दोपहर डेढ़ बजे एक साथ घोषित किए जाएंगे। परिषद सभापति डा. महेंद्र देव एवं यूपी बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल संयुक्त रूप से परिणाम की घोषणा बोर्ड मुख्यालय में करेंगे। परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in तथा एनआइसी की वेबसाइट upresults.nic.in पर परिणाम देखा जा सकता है।

यह जानकारी बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने दी है। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटमीडिएट की परीक्षा 8753 केंद्रों पर 16 फरवरी से शुरू हुई थी। तीन मार्च को हाईस्कूल और चार मार्च को इंटरमीडिएट की परीक्षा संपन्न हुई थी। इसमें कुल 58,85,745 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 54,54,174 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी, जबकि 4,31,571 ने परीक्षा छोड़ दी थी।

मूल्यांकन कार्य 258 केंद्रों पर 18 मार्च से शुरू हुआ था, जो कि तय समय से एक दिन पहले 31 मार्च को संपन्न हो गया था। बोर्ड के इतिहास में यह पहला अवसर होगा, जब सबसे जल्दी परिणाम घोषित किया जा रहा है। इसके पहले 2019 में सबसे पहले 27 अप्रैल को परिणाम घोषित किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here