UP Board Exam: जारी हुआ यूपी प्री बोर्ड कार्यक्रम, इस दिन शुरू होंगी 10वीं-12वीं की परीक्षाएं

0
1670

एजुकेशन डेस्क/आर. पी.पी न्यूज़। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। यूपीएमएसपी के द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, यूपी बोर्ड की प्री बोर्ड परीक्षाएं 16 जनवरी, 2023 से 20 जनवरी, 2023 तक आयोजित की जाएंगी।

वहीं, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा जल्द ही कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की मुख्य यानी वार्षिक बोर्ड परीक्षा समय-सारिणी की घोषणा भी जल्द करने की उम्मीद है। उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव की तारीखों पर संशय के कारण यूपी बोर्ड परीक्षा तिथियों की घोषणा को लेकर पेच फंसा हुआ था, क्योंकि दोनों की तिथियां टकराने की आशंका थी। हाल ही सुप्रीम कोर्ट के उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव मामले में अंतरिम फैसले के कारण बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन का रास्ता साफ हुआ है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here