फ़िरोज़ाबाद। यूपी के फिरोजाबाद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां गांव के एक युवक ने दुल्हन की छोटी बहन के साथ घिनौना काम किया। किशोरी किसी तरह बचकर निकली और घर पहुंचकर परिजन को जानकारी दी। जानकारी होने पर घर वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया है।
घटना टूंडला थाना क्षेत्र के एक गांव की गरुवार की है। गांव निवासी एक सख्श के बेटी की बरात राजा का ताल स्थित मैरिजहोम में आई थी। शादी समारोह में विवाह की रस्में चल रही थीं। आधी रात करीब डेढ़ बजे दुल्हन की 15 वर्षीय बहन लघुशंका के लिए मैरिजहोम के बाथरूम में गई। इसी समय गांव का ही एक युवक उसके पीछे-पीछे वहां पहुंच गया। किशोरी के साथ वह बाथरूम में घुस गया और उसका मुंह दबाकर बंधक बना लिया।