UP मुख्य सचिव का निर्देश- पराली जलाने पर ग्राम प्रधान पर होगी कार्रवाई

आर पी पी न्यूज़-लखनऊ-उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में किसी भी स्थान पर पराली जलाने से सम्बन्धित घटना कतई घटित न होने दिया जाए. उन्होंने कहा कि खेतों में फसलों के कटने के बाद पराली को मौके पर ही डिकम्पोज कराने के लिए जरूरी व्यस्थाएं सुनिश्चित कराई जाएं. समय से पराली को गौवंश संरक्षण केन्द्रों पर अविलम्ब पहुचांया जाए. लापरवाही करने वाले सम्बन्धित व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए.

मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में सभी स्थानों और विशेष रूप से ग्राम स्तर पर पोस्टर, बैनर एवं लाउडस्पीकर के माध्यम से पराली न जलाने के लिए जानकारी दी जाए. मुख्य सचिव ने कहा कि किसानों को जागरूक किया जाए और पराली जलाने से होने वाले कुप्रभावों के सम्बन्ध में जानकारी किसानों को दी जाये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here