आर पी पी न्युज संवादाता शेर मोहम्मद कि रिपोर्ट
पनियरा क्षेत्र के मिठौरा जंगल चौराहे पर चोरों ने दुकान के उपर का पतरा तोड कर चोरों ने दिया घटना को अन्जाम दिया। आप को बता दें कि रोज की तरह प्रधान के छोटे भाई धर्मेंद्र यादव ने अपनी सुबह को खोला तो पैरौ तले जमीन खिसक गया। उन्होंने देखा कि दुकान के उपर का पतरा तोड कर चोरों ने हाथ साफ करने में कामयाब रहे आप को बताते चलें कि यह घटना मिठौरा जंगल चौराहे पर कइ बार हो गया है। अब्ही हाल ही में हाशीम टेलर के दुकान का ताल टुटा था चोरों ने हाथ साफ़ करने में नाकाम रहे। कुछ लोगों का कहना है मिठौरा जंगल चौराहे पर जो गोल चक्कर है वहां प्रशासन द्वारा या ग्राम प्रधान द्वारा एक बड़ा लाइट लगा दिया जाएं तो अज्ञात चोरों के खिलाफ लगाम कसा और तंज शिकंजा कसा जाए