निदेशालय, समाज कल्याण, उ०प्र० लखनऊ के पत्रांक सी० 1170 दिनांक- 25.01.2022 के क्रम में अनुसूचित जाति / जनजाति के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधों के सम्बन्ध में नेशनल हेल्प लाइन को प्रभावी बनाने हेतु Legal Advisers (विधि सलाहकार) एवं फील्ड लेवल काउंसलर रखा जाना है। अत्याचार के उत्पीड़ित व्यक्तियों के लिए अनिवार्य रूप से थानों में एफ0आई0आर0 पंजीकृत होने चाहिये के सम्बन्ध में Legal Advisers (विधि सलाहकार) एवं पीडित व्यक्तियों से समन्वय स्थापित कर अधिनियम के अन्तर्गत प्रदान की जाने वाली सहायता को यथाशीघ्र उपलब्ध कराने हेतु क्षेत्र स्तर पर फील्ड लेवल काउंसलर की तैनाती हेतु इच्छुक व्यक्ति निम्न अर्हता के अन्तर्गत अपना प्रस्ताव जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध करायें।
क्र०सं०
1
तैनाती पद का नाम पदों की सं०
Legal Advisers (विधि सलाहकार)
2
फील्ड लेवल काउंसलर
कम से कम 03
प्रत्येक तहसील | हेतु 02
अर्हता
से
इच्छुक व्यक्ति सम्बन्धित हों तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अधिकारों के प्रति प्रयत्नशील हो इच्छुक व्यक्ति राजकीय सेवानिवृत्त हों।
मा०
उच्च
न्यायालय
नोट:- उक्त तैनाती पद हेतु कोइ मानदेय / भत्ता देय नही है।
(सुधीर पाण्डेय) 28 0%
जिला समाज कल्याण अधिकारी, 4 महराजगंज।
कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी, महराजगंज।
पत्रांक c 1268/ स0क0 / अत्या०-उत्पी0 / 2021-22 दिनांक- 28/1/22
प्रतिलिपिः–निम्नलिखित की सेवा में सूचनार्थ प्रेषित । 1 निदेशक, समाज कल्याण, उ०प्र० लखनऊ
2 3 जिलाधिकारी महोदय, महराजगंज। पुलिस अधीक्षक, महराजगंज।
4 जिला सूचना अधिकारी, महराजगंज को इस अनुरोध के साथ कि अपने स्तर से को दैनिक समाचार पत्रों में निःशुल्क प्रकाशित कराने का कष्ट करे
क्षति ,सुधीर कुमार पाण्डेय,
जिला समाज कल्याण अधिकारी..
महराजगंज।
