उमा टेक्निकल इंस्टीट्यूट में धूम धाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

0
216

आर.पी.पी. न्यूज पनियरा

कहते हैं शिक्षक कुम्हार की तरह होता है जिस तरह कुम्हार गिली मिट्टी को जिस आकर में चाहे ढाल दे उसी तरह शिक्षक भी अपने शिष्यों को उनकी जिंदगी में परस्पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए उनके भविष्य को सुंदर आकर में ढाल देता है शायद पुराणों में इसी लिए कहा गया है कि शिक्षक भगवान से भी बड़ा होता है जो आपके भविष्य को तय करता है। उक्त बातें आज शिक्षक दिवस के अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए उमा टेक्निकल इंस्टीट्यूट में संस्था के संचालक अनिल राय ने कहीं उन्होंने कहा कि शिक्षक का मनोबल तब बढ़ता है जब उसका पढ़ाया हुआ शिष्य समाज में एक पहचान बना कर लोगों की सेवा भाव के लिए खुद को समर्पित करते हुए भिन्न भिन्न पदों पर आसीन होकर समाज तथा देश की सेवा करे। इस अवसर पर संस्था के बच्चों द्वारा शिक्षक को सम्मानित भी किया गया।इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर अनिल राय व सलीम, रामअशीष, करन, सोनू यादव,अंकित ,दीपक ,प्रदीप,सोमनाथ,अंजली, निशा सिंह,प्रीति यादव सहित अन्य छात्र/छात्रायें उपस्थित रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here