महावृक्षारोपण अभियान के तहत दो जांटी बालाजी धाम में नितिन शर्मा के जन्मदिवस पर हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम

बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान व दी मिशन हैप्पीनेस फाउंडेशन के द्वारा जो महावृक्षारोपण अभियान चलाया गया हैं यह अत्यंत सराहनीय हैं -: श्रीराम पुजारी

जन्मदिवस पर केक काटने से बेहतर है एक पेड़ अवश्य लगाए -: कवि शर्मा

आर पी पी न्यूज़- फतेहपुर शेखावाटी राजस्थान । बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान व दी मिशन ऑफ हैप्पीनेस द्वारा आयोजित 10 लाख, 11,000 पौधे लगाने व वितरित करने के महावृक्षारोपण अभियान के तहत बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान के संयोजक कवि हरीश शर्मा के छोटे भाई नितिन शर्मा के जन्मदिवस के उपलक्ष पर दो जांटी बालाजी धाम मंदिर परिसर में मंदिर महंत श्रीराम पुजारी व अभियान के संयोजक कवि हरीश शर्मा, सह-संयोजक आकाश झुरिया के सानिध्य में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान मंदिर परिषर में श्रीराम पुजारी व मंदिर परिषर में दर्शन के लिए पधारे भक्तों के द्वारा बड़ व गुलाब के पौधे लगाये गये। इस दौरान मंदिर महंत श्रीराम पुजारी ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी में बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान द्वारा निःस्वार्थ भाव से अनेकों सेवा कार्य किये गए है वही दूसरी ओर बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान व दी मिशन हैप्पीनेस फाउंडेशन के द्वारा जो महावृक्षारोपण अभियान चलाया गया हैं यह अत्यंत सराहनीय हैं। इस अवसर पर अभियान के संयोजक कवि शर्मा ने कहा कि छोटे भाई नितिन शर्मा के जन्मदिवस के उपलक्ष पर वृक्षारोपण कार्यक्रम दो जांटी बालाजी धाम में किया गया। शर्मा ने समस्त देशवासियों से अपील की कि जन्मदिवस पर केक काटने से बेहतर है एक पेड़ अवश्य लगाए। वृक्षारोपण कार्यक्रम में मंदिर महंत श्रीराम पुजारी, अभियान के संयोजक कवि हरीश शर्मा, सह संयोजक आकार झुरिया, आजाद सिंह राजपूत, तनीषा वर्मा, रिया वर्मा, अराधया, गौरव वर्मा, पूनम, बबिता, हरगुन सहित अनेकों श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here