
आर पी पी न्यूज़- श्यामदेउरवां,महराजगंज। श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के तरकुलवां भटगांवां निवासी अब्दुश्शकुर पुत्र अमीरुल्लाह की आज शाम भटहट गुलहरिया के बीच सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई ,बताया जाता है कि वह किसी काम से मोटर साइकल से गोरखपुर गए थे वापसी में उनकी मोटर साइकिल को किसी गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी जिस से वह सड़क पर गिर गए ,हेलमेट टूट गया और सर में गम्भीर चोट आ गई मौके पर मौजूद लोगों ने इस दुर्घटना की सूचना चौकी प्रभारी भटहट को दी ,गम्भीर घायल अवस्था में उसे मेडिकल कालेज भेजवाया गया तथा एक स्थानीय व्यक्ति जगदम्बा पांडेय ने इस घटना की सूचना सोशल मीडिया वाटशॉप ग्रुप में मृतक के पास से मिले आधार कार्ड की कॉपी डाल दी, परन्तु उस पर पता में केवल हरपुर तिवारी परतावल महराजगंज ही अंकित होने के कारण परिजनों को यह सूचना काफी देर में मिली फोटो के आधार पर काफी ग्रुप में शेयर करने पर लोगो ने इस कि पहचान तरकुलवां भटगांवा निवासी के रूप में की, दुर्घटना की सूचना मिलते ही घर वाले मेडिकल कालेज रवाना हो गये, परिजनों से मिली सूचना के अनुसार मृतक अब्दुश शकूर की सर में गम्भीर चोट के कारण मौत हो गई ,मृतक अभी लगभग एक सप्ताह पूर्व ही क़तर से छुट्टी पर घर आया था, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।