आर पी पी न्यूज- संवाददाता संजय खरवार/आशुतोष शर्मा, महराजगंज: वर्तमान में चल रहे यातायात नियमो के अभियान के तहत जहाँ स्कूल , कॉलेज के माध्यम और पूरा शासन, प्रशासन जागरूक करने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहा है इसी क्रम में जनपद के ट्रैफिक इंस्पेक्टर विनोद कुमार यादव ने लोगो को यातायात के नियमो के लिये जागरूक करते हुए अपने संबोधन में कहा कि भाग दौड़ भरी इस जिन्दगी में सेल फोन हमारी जिन्दगी का अहम हिस्सा बन गया है। क्योकि सेल फ़ोन बात से लेकर अपने जरूरी काम प्राइवेट हो या सरकारी जॉब्स सभी जगहो पर सेल फ़ोन अहम बन चुका है। हम विना ध्यान दिये वाहनों से चलते समय हम अपने के बोझ या आदत कहिये विना सोचे समझे काल कर देते है या काल रिसीव कर लेते है और चलते वाहन से बात करते जो गलत है पहले आपका अमूल्य जीवन है उसके बाद काम है हम सदैव ध्यान रखे कि वाहन चलाते समय फ़ोन से बात या मैसेज न करे। यदि बहुत आवश्यक कॉल है तो वाहन सुरक्षित जगह पर रोक कर बात या मैसेज करे।दो पहिया वाहन के लोग हमेशा हेलमेट लगाकर कर चले, घने कोहरे में वाहनों के सफर से परहेज करे। चार पहिया बड़े वाहन से यात्रा करने वाले लोग सदैव सीट बेल्ट लगाकर चले, अपने स्पीड का ध्यान रखे, पार्किंग के जगहों पर ही अपना वाहन पार्क करे तथा सदैव यातायात के नियमो का पालन करे।
सभी नागरिकों का जीवन बहुमूल्य है, आप पुलिस के जुर्माने के डर से यातायात नियमो का पालन न करें बल्कि अपना जीवन सुरक्षित करने और अपने परिवार को देखते हुये यातायात नियमो का पालन करे। यदि आप जान बूझ कर यातायात के नियमो को तोड़ते है तो पुलिस जो कार्यवाही करेगी वह तो अलग आप अपने अमूल्य जीवन और अपने परिवार के साथ भी खिलवाड़ करेंगे।