मन्नान खॉ विद्यालय में कोविड वैक्सीन लगवाने का अंतिम अवसर 20 जनवरी को

0
294

आर. पी.पी. न्यूज़

पनियरा (महराजगंज).18 जनवरी जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा कोविड के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत 15 से 18 आयु वर्ग के विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र/छात्राओं का शत प्रतिशत वैक्सीन लगवाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक व मुख्य चिकित्साधिकारी के संयुक्त रूप से बनाये गये माइक्रो प्लान के तहत जिले भर के विद्यालयों में कोविंड की वैक्सीन लगाने की तिथि निर्धारित की गयी है। इसके अनुपालन में सम्बंधित सीएचसी व पीएचसी के स्वास्थ्यकर्मी उन विद्यालयों में जाकर वैक्सीन लगाने का काम कर रहे हैं।

इसी क्रम में नगर पंचायत स्थित पनियरा इंटर कालेज (मन्नान खाँ विद्यालय) में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पनियरा के प्रभारी डा. वीर विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में विद्यालय में अब तक तीन दिनों में कुल 864 छात्र छात्राओं को वैक्सीन लग चुकी है। विद्यालय के प्रधानाचार्य आफताब आलम खाँ के मुताबिक उनका हर सम्भव प्रयास है कि उनके विद्यालय में पढ़ने वाले उक्त आयु वर्ग के सभी छात्र/छात्राओं को जिलाधिकारी सत्वेन्द्र कुमार व विभाग के आदेश का अनुपालन कराते हुए शत प्रतिशत छात्र/छात्राओं को कोविड की वैक्सीन लग जाये। उनका कहना है कि एक भी बच्चा एटा, कोविड का सुरक्षा चक्र

ऐसे में प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. वीर विक्रम सिंह से 20 जनवरी दिन बृहस्पतिवार को पुनः एक बार वैक्सीनेशन टीम भेजने का अनुरोध किया है। इस पर वे सहमत होकर 20 जनवरी को स्वास्थ्य विभाग को वैक्सीनेशन की एक टीम विद्यालय पर भेजेंगे। ऐसे में विद्यालय में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं से विद्यालय प्रबंधक आफाक आलम उर्फ सैफ खा व प्रधानाचार्य ने 15 से 18 आयु वर्ग के छूटे हुए सभी छात्र/छात्राओं से निवेदन किया है कि वे वैक्सीनेशन के अंतिम अवसर का लाभ उठाते हुए 20 जनवरी को विद्यालय पर प्रातः 10 बजे अपना आधार कार्ड, मोबाइल लेकर पहुंचे ताकि उनका वैक्सीनेशन हो सके। इसके बाद भी छूटने वाले छात्र/छात्राओं को किसी प्रकार को असुविधा होती है तो स्वयं जिम्मेदार होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here