आज होगा भारत में नो शैडो डे, किसी भी वस्तु की नहीं बनेंगी परछाई

0
161

साइंस न्यूज़ डेस्क। आज भारत में नो शैडो डे होने वाला है और इसका मतलब है कि आज एक वक्त ऐसा आएगा कि जब लोगों की परछाई बनना बंद हो जाएगी और कुछ देर तक किसी चीज की परछाई नहीं दिखेगी. यह घटना साल में दो बार घटित होती है. ये तो आप जानते हैं कि पृथ्वी अपने अक्ष पर हल्की झुकी होती है और इस झुकाव और पृथ्वी के सूर्य के चारों ओर घूमने के चलते ऐसा होता है. इस झुकाव की वजह से पूरे साल सूरज की किरणों का कोण बदलता रहता है, और छाया की लंबाई और दिशा भी बदलते हुए दिखती है. साथ ही सौर झुकाव भी बदलता रहता है. इस वजह से सूर्य एकदम ऊपर नहीं होता, लेकिन कर्क रेखा और मकर रेखा के बीच पृथ्वी पर साल में दो बार ऐसा होता है. इस वजह से उस वक्त सूर्य और पृथ्वी के कुछ अक्षांश पर बड़ी वस्तु का कोण इस हिसाब से होता है कि सूर्य ऊपर रहता है और छाया ओब्जेक्ट के एकदम नीचे होती है. इसका मतलब है कि छाया बनती है तो मगर दिखाई नहीं देती है या फिर एकदम हल्की दिखाई देती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here