हिन्द अभिमान टाइम्स /आर पी पी न्यूज गोरखपुर
आकाश मध्देशिया
आज नगर पंचायत पीपीगंज में पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन कैम्पियरगंज के नेतृत्व में झंडा रोहण का कार्यक्रम किया गया गया जिसमें मुख्य अतिथि सत्य प्रकाश त्रिपाठी जी ने भारत माता का जय करते हुए नारा लगाते हुए झंडा रोहण का कार्य किया साथ ही वरिष्ठ पत्रकार आलोक सिंह, पी एन सिंह, आकाश मद्धेशिया, फिरोज अली, रोशन, अनिल बोस देवेन्द्र प्रताप सिंह, धर्मेंद्र इत्यादि लोग मौजूद थे।