पनियरा ब्लाक में अब तक 15 से 18 आयु वर्ग के 1714 छात्र/छात्राओं को लगी वैक्सीन

0
111

मन्नान खॉ विद्यालय ने अब तक के सारे रिकार्ड तोड़ते हुए एक दिन में 539 को लगवाया वैक्सीन

आर.पी.पी. न्यूज़

पनियरा (महराजगंज) 7 जनवरी। देश व प्रदेश में बढ़ रहे ओमीक्रोन के संक्रमण को देखते हुए सरकार व विभाग के 15 से 18 आयु वर्ग के छात्र छात्राओं को काविड के वैक्सीनेशन के लिए जिले स्तर से सभी विद्यालयों का माइक्रो प्लान बना कर तिथियार स्वास्थ्य विभाग की टीम जाकर टीकाकरण कर रही है। शुक्रवार को पनियरा ब्लाक के पनियरा इंटर कालेज(मन्नान खॉ विद्यालय) व एम. के. कन्या इंटर कालेज मंसूरगंज में वैक्सीन लगना था। एम. के. कन्या इंटर कालेज मंसूरगंज में जहाँ मात्र 70 छात्र छात्राओं को वैक्सीन लगी वहीं पर विपरीत मौसम के बावजूद पनियरा इंटर कालेज मन्नान खाँ विद्यालय में 539 छात्र/छात्राओं को वैक्सीन लगी पनियरा ब्लाक के सभी विद्यालयों के वैक्सीनेशन के रिकार्ड शुक्रवार को मन्नान खाँ विद्यालय ने सभी रिकार्डों को ध्वस्त कर दिया।

कार्यक्रम की शुरूआत प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. वीर विक्रम सिंह ने बताया कि भारत सरकार ने पाँच जनवरी को एक साथ पूरे देश में 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के लिए टीकाकरण किया गया। पहले दिन क्षेत्र के नेता सबाप कृषि सैनिक इंटर कालेज मौलागंज में 305 बच्चों को वैक्सीन लगी। इसके बाद क्रमशःराम कुमार इंटर कालेज में 220, श्री संतलाल इंटर कालेज देवीपुर में 80, राजकीय इंटर कालेज पनियरा में 380 व सनातन धर्म उ.मा.वि. माधोनगर में 120 छात्र छात्राओं को वैक्सीन लगी।

वैक्सीनेशन टीम में पहुंचे डा. वीर विक्रम सिंह के साथ डा. सत्येन्द्र, धर्मेन्द्र, प्रियंका पाल, प्रियंका भारद्वाज, मीना कुमारी, मंजू देवी, कंचन लता, पिंकी रानी, निरमा यादव, कविता पासवान, सुनीता यादव, माया देवी व रूक्मिणी आदि के नाम शामिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here