एक ही कॉलेज में सात दिन के अंदर तीन छात्राओं ने की आत्महत्या

0
406

सीतापुर। राजा बहादुर सूर्य बख्श सिंह (आरबीएसबीएस) इंटर कॉलेज की तीन छात्राओं ने सात दिन (12 से 18 दिसंबर) के अंदर आत्महत्या कर ली। इसके पीछे कोई स्पष्ट कारण अब तक सामने नहीं आया है पर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। दो किशोरियां 12वीं जबकि एक 11वीं की छात्रा थी।

तीनों छात्राओं के अभिभावक ने बिना पुलिस को खबर दिए अंतिम संस्कार कर दिया। इनमें से एक के पिता का कहना है कि आत्महत्या से कुछ दिन पहले छात्रा के स्वभाव में बदलाव आ गया था। वह चिड़चिड़ी हो गई थी। दूसरी के पिता कॉलेज के अनुशासन पर सवाल उठाए, जो कॉलेज में सब ठीक न होने की ओर इशारा करते हैं।

अभिभावक भी समझें जिम्मेदारी
आरबीएसबीएस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य साकिब जमाल अंसारी का कहना है कि शिक्षिका से विवाद वाले छात्र को निष्कासित कर दिया गया है। छात्राओं की आत्महत्या के बाद दो बार बच्चों की काउंसिलिंग कराई गई। स्मार्टफोन व सोशल मीडिया की आभासी दुनिया में बच्चे अक्सर भटक जाते हैं। अभिभावक भी जिम्मेदारी समझें। बच्चों पर निगाह रखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here