Bhojpuri.video:आर पी पी न्युज संवादाता शेर मोहम्मद कि रिपोर्ट- मुम्बई-होली में धमाल मचाएगा अरविंद अकेला. कल्लू. का ये नया गाना रिलीज होते ही होने लगा वायरल। मुंबई भोजपुरी गानों के फैंस के लिए भोजपुरी सिनेमा के स्टार अरविंद अकेला कल्लू, होली के त्यौहार पर एक जबरदस्त वीडियो लेकर आए हैं जो रिलीज होते ही तेजी से वायरल हो रहा है अरविंद अकेला कल्लू के इस नए गाने का नाम है। फगुआ में भाभी फरिया लीजिए। रिलीज होते ही गाने को सिर्फ कुछ ही घंटों में 350 दशमलव 610 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं यूसी म्यूजिक वीडियो में कल्लू ने सिंगर शिल्पी राज के साथ काम किया है इस गाने को देखकर आप भी होली के रंगों में रंग जाएंगे। यह गाना देखने में भी रंगों से भरा हुआ है। वीडियो सॉन्ग में कल्लू का बेहद खास अंदाज देखने को मिल रहा है। इस गाने को गीतकार श्याम देहाती और संगीतकार आर्य शर्मा है। निर्देशक आर्यन देव हैं और परिकल्पना-अरविंद मिश्रा का है गाने में अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज की दिलकश आवाज है