फिर जला ट्रांसफार्मर विद्युत व्यवस्था ठप, ओवर लोड वाहन बनते है कारण

आर पी पी न्यूज़- संवाददाता संजय खरवार/आशुतोष शर्मा, मिठौरा, महराजगंज: जनपद के मिठौरा ब्लॉक के ग्राम सभा मिठौरा बाजार के मेन चौराहे पर बीते रात्रि करीब 02:30 बजे शार्ट सर्किट से टांसफार्मर जल गया। जिससे मिठौरा बाजार के आधे ग्रामीण के घरों में अंधेरा छा गया। बताते चले कि मिठौरा बाजार के मेन चौराहे पर स्थित 500KV का टांसफार्मर के पास से विद्युत सप्लाई के लिए रोड क्रॉस कर लगे तार में विगत कई महीनों से रोड पर चल रहे ओवरलोड बाहन से शार्ट सर्किट होती हैं। जो अभी बीते 31 दिसम्बर को शार्ट सर्किट से जले टांसफार्मर को बदला गया था, जो पुनः कल बीती रात में शार्ट सर्किट से एक बार फिर टांसफार्मर जल गया। जिसे देख ग्रामीणों ने मिठौरा विद्युत केन्द्र जेई से मिलकर रोड क्रास तार को दुरुस्त कर जल्द से जल्द टांसफार्मर लगवाने का मांग किये। इस दौरान पवन कुमार, बबलू यादव, स्वदेश कुमार, विनोद वर्मा, रंजीत गुप्त, बी बाबू, सत्यप्रकाश आदि ग्रामीण मौजूद रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here