जमीनी विवाद में मारपीट, पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर की कार्यवाही की मांग

0
212

आर.पी.पी. न्यूज पनियरा

पनियरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा कुआंचाफ के कोईलहवा टोला में जमीनी विवाद में बंटवारे को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुआ जिसमें कई लोग घायल भी हो गए। घायल पक्ष ने पनियरा थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
दी गई तहरीर के अनुसार पीड़िता पार्वती पत्नी गोरख के सगे पटीदार फौजदार, सिद्धू ,बुद्धू और नित्यानंद के बीच जमीनी विवाद था जिस के संबंध में पीड़िता का लड़का किशुन देव पुलिस चौकी पर प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर समझौता हुआ था कि आपस में बटवारा कर लीजिएगा।
उसी अनुसार आज दिनांक 09/07/2021 को समय 11:00 बजे पंचायत के सामने बटवारा हो ही रहा था की हमारे नाती अमन पुत्र किशुन देव को नित्यानंद पटक कर बुरी तरह लात घुसा से मारने लगा। इतने में सिद्धू, बुद्धू और फौजदार तथा अनुराधा पुत्री सिद्धू ,राधिका, खुशबू और काजल पुत्री सिद्धू व अनीता पत्नी नित्यानंद विंध्यवासिनी पत्नी सिद्धू और बुद्धू की पत्नी जिसका नाम नहीं मालूम है आपस में मिलजुल कर लाठी डंडा तथा कुदार लेकर जान से मारने के लिए दौड़ाने लगे। परंतु गांव के लोगों द्वारा किसी तरह मुझे बचा लिया गया लेकिन हमारे नाती अश्वनी तथा पतोहू पुष्पावती देवी पत्नी किशन देव को भी मारे पीटे हैं हमारी नातिन प्रतिमा को भी काफी मारे पीटे हैं तथा प्रतिमा का लॉकेट छीन लिए हैं पुष्पावती को मारने के बाद मंगलसूत्र एवं नाक में नथुनी छीन लिए हैं हम प्रार्थी की कन्नफूल भी छीन लिए हैं गांव के बहुत से लोग बीच बचाओ किए और घटना को देखे हैं हमारे पाटीदार लोग गुंडा किस्म के व्यक्ति हैं और हम प्रार्थी का अब भी घर गिरे हुए हैं जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं।
प्रार्थी पार्वती देवी ने थाना अध्यक्ष पनियरा को प्रार्थना पत्र देकर मामले की जांच करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here