आर पी पी न्यूज़ , प्रयागराज | आज सोशल मिडिया पर वायरल हो रहे 5 जून से हाई स्कूल व इन्टर की बोर्ड परीक्षाओ के समय सारणी को ले कर माध्यमिक शिक्षा सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने एक विज्ञप्ति जारी कर अवगत कराया हाई की यह समय सारणी फर्जी है इसका संज्ञान न लिया जाय, अन्यथा कार्यवाही हो सकती है |
खेद: आर पी पी न्यूज़ द्वारा चलाया गया खबर “बोर्ड परीक्षाओ के अटकलों पर लगा विराम,बोर्ड ने जारी किया समय सारणी ,जाने कब से होगी परीक्षाएं” की पुष्टि न होने के कारण हटा लिया गया है – ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश