आर.पी.पी. न्यूज़ पनियरा ।
पनीयरा थाना क्षेत्र के ग्राम देवपुर के एक चोर को चोरी का सामान बेचते ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पकड़े गए चोर की पिटाई करने के बाद उसे पुलिस को सौप दिया । उक्त ग्राम के अज़ीमुल्ला टोला निवासी मैनुद्दीन के घर में लगा हैण्ड पम्प, टुल्लू पम्प आदि सामान बीते शुक्रवार की रात में चोर चुरा ले गए थे। उन्होंने अज्ञात के खिलाफ थाने पर चोरी की तहरीर भी दी थी। बुधवार को मुजुरी के पास चोर एक कबाड़ी के यहां उक्त चोरी का सामान बेच रहा था इसी दौरान ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर पुलिस को सौप दिया ।