भारत की आत्मा जिस प्रदेश में बसती है हम उस प्रदेश के वासी हैं’, ध्वजारोहण के बाद बोले CM योगी

0
78

भारत की आत्मा जिस प्रदेश में बसती है हम उस प्रदेश के वासी हैं’, ध्वजारोहण के बाद बोले CM योगी

लखनऊ। सीएम योगी ने ध्वजारोहण के बाद कहा- “आज हम सब एक नए भारत को देख रहे हैं। हमारे संस्कार हमें सदैव माता, भूमि, पुत्र, हम प्रतिज्ञा के साथ जोड़ते रहे हैं। हमने इस धरती को कभी धरती का टुकड़ा नहीं माना बल्कि हमने इसे मां का दर्जा दिया है।”

सीएम योगी बोले- अधिकारी के साथ-साथ हमें हो कर्तव्यों का बोध

सीएम योगी ने ध्वजारोहण के बाद अपने संबोधन में कहा- “अधिकार के साथ-साथ अगर हमें कर्तव्यों का बोध भी हो, तो स्वाभाविक रूप से अधिकार व कर्तव्य का समन्वय…भारत की समृद्धि के लिए, भारत को दुनिया की एक महाशक्ति के रूप में स्थापित करने के लिए, हम सबको आगे बढ़ने और भावी पीढ़ी के भविष्य को उज्ज्वल बनाने में योगदान दे पाएगा।

सीएम योगी ने पीएम मोदी का व्यक्त किया आभार

सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा- हम अपने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सपनों को साकार कर सकें, उनके संकल्पों के साथ अपने आपको जोड़ सकें…इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज से 75 सप्ताह पूर्व 12 मार्च 2021 को देश की आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ किया था।

सीएम योगी ने मेजर अशोक कुमार को कीर्ति चक्र से किया सम्मानित

सीएम योगी ने मेजर अशोक कुमार को कीर्ति चक्र से सम्मानित किया। साथ ही मेजर अरुण कुमार पांडेय शौर्य चक्र से सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here