फरेंदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत शाहपुर जंगल समरधीरा से महदेवा रोड अधूरा बना है जो कि जगह जगह थोड़ी सी बरसात होने पर भी शाहपुर जंगल एवं ग्राम सभा फरेनी मे भी सड़क पर बराबर पानी भरा रहता है बताते चलें कि शाहपुर जंगल के प्राइमरी विद्यालय के सामने नाली जाम होने के कारण सड़कों पर बराबर पानी भरा रहता है यहां के ग्राम प्रधान वह सफाई कर्मी व प्राइमरी विद्यालय के टीचर सफाई पर ध्यान नही दे रहे हैं इससे बच्चों को विद्यालय आने में ज्यादा परेशानी होती है और राहगीरों को सड़क पार करना बहुत मुश्किल हो जाती है ग्रामीणों का कहना है की सड़क बनाने वाले ठीकेदार की ज्यादा लापरवाही ह शासन प्रशासन ध्यान नही दे रही नही तो प्रधान व सफाई कर्मी सफाई पर बराबर ध्यान देते जिससे नाली व सड़क साफ सुथरा बराबर रहता व स्वच्छता कहलाने के लायक भी रहता खबर लिखे जाने तक रमेश ,संजय ,त्रिलोकी ,सोमई ,चंद्रिका, आदि लोग उपस्थित रहे।