दबंगों ने गरीब की झोपड़ी को उजाड़ कर फेंका घंटो मचा रहा तांडव

0
166

आर.पी.पी. न्यूज पनियरा


सोमवार को तड़के सुबह पनियरा था थाने से लगभग 500 सौ मीटर दूर फिल्मी अंदाज में गरीब परिजनों को बंधक बना कर उसकी झोपड़ी उजाड़ कर फेंक दी । सूचना पर पहुँची पुलिस मौके से कई लोगों को उठा कर थाने ले गयी ।
पीड़ित संदीप कुमार के अनुसार सुबह लगभग 7 बजे लबे रोड पर स्थित उसकी झोपड़ी में लगभग 20 की संख्या में बाहरी लोग उसके विरोधी के साथ पहुँच कर कट्टा सटा कर उसे बंधक बनाया और खूब जम कर मारा ।
मजे की बात तो यह रही कि जब मनबढ़ लोग घटना को अंजाम दे रहे थे तो मौके पर सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे लेकिन किसी की हिम्मत नही थी जो मौके पर जा कर छुड़ा दे ।
इतना ही नही समाचार लिखे जाने तक रुक रुक कर मौके पर कब्जे को लेकर बार बार विवाद हो रहा है । पुलिस यदि अभी भी नही चेती तो बड़ी वारदात से इनकार नही किया जा सकता है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here