आर.पी.पी. न्यूज
पनियरा महराजगंज जिला के पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध वा अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान तथा पुलिस अधीक्षक के कुशन नेतृत्व तथा पनियरा थाने के प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में थाना स्थानीय के वांछित अभियुक्त अक्षय निषाद पुत्र राजेन्द्र निषाद सा0 कल्याणपुर थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर संबंधित मु0 अ0 स0 123/21 थाना 363 भा0द0वि0 व 16/17 पोस्को एक्ट थाना पनियरा को गांगी बाज़ार तिराहे से रविवार को सुबह 9:30 बजे गिरफ्तार कर माननीय उच्चतम न्यायालय भेज दिया। अभियुक्त की गिरफ्तारी करने वाले टीम में थाना प्रभारी पनियरा हरेंद्र कुमार मिश्रा उ0 नि0 विजय शंकर यादव हेड कांस्टेबल संतोष कुमार पाण्डेय, हे0 का0 राजेश भारती, हे0 का0 जितेंद्र यादव मौजूद रहे।