खेत की रखवाली कर रहे वृद्ध की हुई हत्या में पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार,पोता ही निकला हत्यारा

0
107

आर.पी.पी.न्यूज़:

जिला संवाददाता नूर मोहम्मद

आनंदनगर। महराजगंज। फरेंदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत उदितपुर निवासी एक बुजुर्ग खेत की रखवाली कर रहे जिनकी बीते 15 जनवरी को कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दी गयी थी। पुलिस छानबीन में लगी हुई था। मृतक के भाई हंसराज पुत्र स्व सन्तू निवासी ग्राम उदितपुर टोला अलीनगर द्वारा अपने बड़े भाई मुन्नीलाल मौर्य पुत्र सन्तु उम्र 70 बर्ष की कुल्हाडी से मारकर हत्या कर देने के संबंध मे बीते दिनों कोतवाली फरेंदा में प्रार्थना पत्र में दिया गया था। और पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया था। प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश उपाध्यय ने बताया कि विवेचना से ज्ञात हुआ कि वादी का लड़का निरंजन उर्फ गोलू पुत्र हंसराज उदितपुर टोला अलीनगर थाना फरेन्दा जनपद महराजगंज जिससे कड़ाई से पुछताछ किया गया तो उसने अपने जुर्म को स्वीकार कर लिया । उसने बताया कि मुन्नीलाल हमारे बड़े दादा है उनकी कोई औलाद नही है। हमारे बडे भाई चुनमुन के साथ रहकर खाते पीते थे वसियतनामा हम तीनो भाई चुनमुन, धर्मेन्द्र, निरंजन, के नाम कर दिए थे । फिर भी बार बार धमकी देते थे कि यह वसियतनामा तोड़वाकर हम अपनी पुरी सम्पति चुनमुन को दे देगे इस लिए मै अपने बड़े दादा को मार दिया। सम्पति का बटवारा जैसे तैसे कर लिया जायेगा। यह घटना मैने अकेले किया है। हत्या मे प्रयुक्त कुल्हाड़ी को गन्ना के खेत मे छुपा दिया था। जिसके संबंध मे जब कड़ाई से पूछताछ किया गया तो आलाकत्ल कुल्हाड़ी बरामद हुआ।
अभियुक्त को सोनौली रोड स्थित घुरहू के फर्निचर की दुकान के पास ग्राम उदितपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या में इस्तेमाल किया गया बरामद सामान एक अदद कुल्हाड़ी, मृतक का खून से सना गमछा,अभियुक्त द्वारा घटना के समय पहने गये कपड़े।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश उपाध्याय,
उपनिरिक्षक मनोज कुमार यादव,कां बुद्धिराम कुशवाहा, का सुग्रीव वर्मा शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here