दुबई में रोजी-रोटी के लिए गये व्यक्ति की हुई मौत, घर में मचा कोहराम

आर पी पी न्यूज- वरिष्ठ संवाददाता रिज़वानुल्लाह खान श्यामदेउरवां, महराजगंज: थाना क्षेत्र श्यामदेउरवां के ग्राम बाँसपार कोठी टोला जंगल पिपरा के एक व्यक्ति सदानन्द पुत्र अकलू प्रसाद(42) अपने परिवार के भरण पोषण और बच्चो के उज्ज्वल भविष्य के लिए अभी 14 माह पूर्व दुबई कमाने गए थे, वह शारजाह में एक कम्पनी में मजदूरी करते थे,अचानक उन की तबियत बिगड़ जाने से मौत हो गईं। शुक्रवार को किसी परिचित ने उंनके परिवार को फोन कर इस दुःखद घटना की जानकारी दी, सूचना मिलने के बाद उन के परिवार पर गम का पहाड़ टूट पड़ा घर में कोहराम मच गया ।बीबी बच्चो का रो रो कर बुरा हाल हो गया, सदानन्द की केवल दो बच्चियां ही हैं, एक कि आयु 15 वर्ष और दूसरे की मात्र 8 वर्ष है, घर का वह अकेला कमाऊ व्यक्ति था, बच्चियों के तो रो रो कर बुरा हाल है उनका यही कहना है अब उन का ख्याल कौन रखेगा, अब घर के लोगो को लाश आने का बेसबरी से इंतज़ार है। गांव के लोग उन के घर पहुंच कर ढांढस बंधा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here