नेबुआ नौरगिया/कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के लीलाधर छपरा गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 28 बी पर बृहस्पतिवार दिन के लगभग 4 बजे पिपरा बाजार स्थित बैक से खाता खुलवाकर वापस जा रहे बाइक सवार को अज्ञात बदमाशों द्वारा गोलीमार कर बाइक छिनैती की घटना को अंजाम दिया गया। संयोग अच्छा था कि उक्त बदमाशो द्वारा चलाई गई गोली बाइक चालक के कंधे में लगी और जान बच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल चालक को इलाज हेतु अपनी गाड़ी से जिला अस्पताल भेज कर मामले की गहनता से जांच पडताड़ में जुटी हुई है।
थाना क्षेत्र के बेलवा बाबू राम गांव अपने रिश्तेदारी साडू मोइनुद्दीन के घर आये थे. महराजगंज कोतवाली के मटिहनिया गांव निवासी अलाउद्दीन अपने साडू मैनुद्दीन के साथ मोटरसाइकिल से पिपरा बाजार स्थित बैक से खाता खुलवाकर वापस घर बेलवा बाबू राम जा रहे थे कि उक्त गांव के समीप अज्ञात उन्हें ओभरटेक कर उनकी मोटरसाइकिल रुकवाते हुआ चाभी छिनने लगे। चाभी न छीन पाने की स्थि उक्त बदमाशो ने अलाउद्दीन के ऊपर गोली चला मोटरसाइकिल छीनते हुए फरार हो गए। गोली लगने से अलाउद्दीन घायल हो गए जिन्हें सूचना पर पहची पुलिस इलाज हेतु जिला अस्पताल पहुंचाया।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि घायल को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजवाया गया है। फिलहाल उनकी स्थिति ठीक है उक्त बदमाशो की तलाश जारी है अतिशीघ्र मामले का पर्दाफाश करने तथा बदमाशो की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा है।