धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने पर युवती ने दर्ज कराई FIR: लखनऊ में युवती से दोस्ती कर किया शारीरिक शोषण

0
86

लखनऊ। लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती से आशियाना के रहने वाले अहमद ने राहुल नाम बताकर दोस्ती की। उसके बाद शादी का झांसा देकर कई महीनों तक शारीरिक शोषण करता रहा। बीते दिनों नशे में युवक ने खुद का असली नाम बताते हुए शादी करने के लिए धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। इसके बाद युवती ने गैर धर्म होने पर रिश्ता तोड़ने की बात कहने पर पिटाई की। पीड़िता की तहरीर पर गाजीपुर पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

नशे में खुला आरोपी का राज
युवती का आरोप है कि एक दिन आरोपी राहुल उर्फ अहमद शराब के नशे में घर आया। इस दौरान शादी को लेकर बात होने लगी। इस पर उसने शादी के लिए धर्म परिवर्तन की शर्त रखते हुए कहा कि उसका असली नाम अहमद है। उसका धर्म सुनकर घर से जाने को कहा तो उसने मारपीट की। साथ ही उस दिन अप्राकृतिक दुष्कर्म किया और 20 हजार रुपए भी छीन लिए।

पुलिस कर रही आरोपी से पूछताछ

इंस्पेक्टर गाजीपुर सुनील कुमार सिंह के मुताबिक 21 जून को युवती ने FIR दर्ज कराई थी। आरोपी अहमद सब्जी बेचता है। युवती ने बताया कि कुछ महीने पहले उसकी गाजीपुर पानी गांव निवासी राहुल से हुई थी। राहुल ने उसे अपने प्यार के जाल में फंसा कर घर ले गया। जहां शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। उसके बाद पता चला उसका असली नाम अहमद है। आरोपी को हिरासत में लेकर घटना से जुड़ी जानकारी ली जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here