आर पी पी न्यूज़। भिटौली,महाराजगंज। सम्पूर्ण समाजसेवा संस्था ने स्व० विनोद निषाद की याद में कैंडल मार्च निकालकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी ।संस्था के सचिव रमेश कुमार के सहयोग से
संस्था ने धर्मपुर चौराहा से सोमवार की रात विभिन्न साथियों के साथ मिलकर कैंडल मार्च निकालकर शहीद हुए जवान को श्रद्धांजलि दी। सेना के जवान मार्ग दुर्घटना में शहीद हो गए थे। इस पर संस्था ने अपने साथियों के सहयोग से कैंडल मार्च निकालकर धर्मपुर चौराहा से भ्रमण करते भिटौली कामता मन्दिर स्थल पर पहुंचकर शहीदों के सम्मान में कैंडल जलाकर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की । संस्था के सचिव के अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी। ग्राम प्रधान मनोज निषाद पिपरा खादर, भिटौली ग्राम प्रधान स्वामीनाथ ,विजय निषाद, जिला पंचायत शमशाद आलम डाक्टर ए के नवल,डाक्टर सोहराब, अमित भारती, डॉ० डी के कुशवाहा,विवेक, रवि गौड़, शिवम, आशीष गौतम, सुशील शुक्ला, शरदांजलिस्वामीनाथ गुप्ता राहुल यादव विजय शुक्ला सनोज साहनी, धर्मवीर यादव, सूरज निषाद, अभिषेक आर्यन, धीरज, नीरज, धनंजय, संतोष गुप्ता, सुनील,विशाल, राजकुमार, हैप्पी