श्री राम जी की नगरी अयोध्या में गुरुवार रात 12 बजे के करीब भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। मिली जानकारी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 मापी गई। फिलहाल भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। अचानक भूकंप के झटको से घबराकर लोग घरों से बाहर निकल आए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप 11:59 मिनट पर आया। केंद्र के अनुसार इसका उपरिकेंद्र जमीन से 15 किमी नीचे था। फिलहाल भूकंप से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।