घायल अवस्था मे मिला हिरन,वन विभाग ने कराया इलाज

आर पी पी न्यूज़, पनियरा महराजगंज। पनियरा क्षेत्र के ग्रामसभा रजौरड़ा में आज एक घायल हिरन जंगल से भटकता हुआ पहुच गया। जिसको देखने के लिए लोगो की भीड़ जुट गई ,घायल हिरन को देखने आए लोगो ने मामले की सूचना वन क्षेत्राधिकारी बांकी रेंज पनियरा जगदम्बा पाठक को दिया । श्री पाठक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल वन कर्मियों को मौके पर भेज दिया और घायल हिरन का इलाज कराया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here