जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की तिथि हुई घोषित

0
376

आर.पी.पी. न्यूज़ महराजगंज ।


उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की तिथि घोषित कर दी गयी है । जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव 15 जून से 3 जुलाई के बीच कराया जाएगा । इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है ।
पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की तरफ से इस आशय के आदेश जारी कर दिये गये हैं।
राज्य के 75 जिलों की करीब तीन हजार जिला पंचायत सदस्य की सीट पर चुनाव अप्रैल में चार चरण में हुए थे, जिनकी मतगणना दो मई को हुई थी, तभी से तारीखों का इंतजार हो रहा था कि कब अध्यक्ष के चुनाव होंगे ।
महराजगंज जिले में भाजपा जिला पंचायत सदस्यों की संख्या सपा से कम थी । फिर भी महराजगंज में पुरानी परंपरा बरकरार रहने की उम्मीद पूरी होते दिख रही है । हलाकि समाजवादी पार्टी ने तो जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अपना प्रत्याशी भी घोषित कर दिया है जबकि भाजपा ने अभी अपना पत्ता नही खोला है । लेकिन रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल फोटो के अनुसार भाजपा के साथ 27 जिला पंचायत एक जुट होकर अपनी ताकत का एहसास दिलाते हुए विरोधी दलों को बता दिया कि जीत उनकी ही होगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here