मिठौरा जंगल का पुल बना खतरों का अड्डा

0
330

आर पी पी न्युज महाराजगंज संवाददाता शेर मोहम्मद की रिपोर्ट-

पनियरा क्षेत्र के मिठौरा जंगल चौराहे से कुछ ही दुरी पर पिछले एक साल पुल टुटा हुआ है।
आप को बताते चलें कि छ महीनों से ओपनिंग करके पुलीया का निर्माण भी चालू कर दिया गया है। लेकिन काम चालू होता है फिर कुछ दिन बाद काम रुक जाता है मय अपने न्यूज़ चैनल हिन्द अभिमान टाइम्स पर पांच से सात बार इस खबर को चलाया खबर लगते ही दो से तिन दिनों के अन्दर काम चालू कर दिया जाता है।
मेरा सवाल प्रशासन से है की प्रशासन किसी बड़े घटनाओं का इंतजार कर रही हैं।
या फिर बात करें माननीय बिधायक जी का। अब हम आपको ले चलते हैं पंचायत चुनाव से पहले,जब माननीय विधायक जी जब चुनाव प्रचार अभियान समिति में जब मिठौरा के सर जमी पर कदम रखेंगे तो लोगों से गांव के इस्थीती और गांव की परेशानियों के बारे में पुछे तो मिठौरा जंगल के कुछ लोगों ने पुलीया के बारे में जानकारी दी की बिधायक जी आप पुल का निर्माण करा दिजीऐ।
आनन-फानन में पुल का निर्माण चालू कर दिया गया। आप को बता दें कि अब्ही भी पुलीया का निर्माण आधा अधुरा है केवल पुलीया का दिवार खड़ा हुआ है
आये दिन कोई ना कोई हादशा होता रहता है, आप को बताते चलें कि महराजगंज मुख्यालय का यह मुख्य मार्ग है गैस सिलेंडर कि गाड़ी आती है तो उसका कमानी टुट जाता है कितने बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो जाते है कितने लोग इस रोड की वजह से पांच किलोमीटर दूर से आते जाते है और पेट्रोल कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है लोगों से इस रोड से संपर्क टुट जाता है। हम कहे तो कहे कि या फिर प्रशासन नज़र अंदाज़ कर रही है,हमें नहीं समझ आता है कि पुल का निर्माण किया जा रहा है या मज़ाक
हमारा प्रशासन से विनम्र निवेदन है कि इस पुल का निर्माण कराने कि कृपा करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here