देवरिया: कर्ज में डूबे प्राइवेट स्‍कूल के मैनेजर का राप्‍ती नदी में मिला शव, कल से थे लापता


आर पी पी न्यूज= एक दिन पहले घर से निकले एक प्राइवेट विद्यालय के प्रबंधक का शव बुधवार की सुबह राप्ती नदी में उतराता हुुुआ मिला। शव की फोटो खींच किसी ने एक पूर्व ग्राम प्रधान के वाट्सएप पर पोस्ट किया तो परिजनों को जानकारी हुई। ग्रामीणों संग पहुंचे परिजन शव की शिनाख्त कर रोने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजा है। बताया जा रहा है कि आर्थिक तंगी से परेशान होकर प्रबंधक ने आत्मघाती कदम उठाया है।

बरहज थाना क्षेत्र के खोड़ा गांव निवासी राममिलन यादव (58) पुत्र स्व.चांद महर्षि वाल्मीकि विद्या मंदिर खोड़ा के प्रबंधक थे। जो मंगलवार को दिन में करीब चार बजे देवरिया जाने की बात कहते हुए घर से निकले थे। बुधवार तड़के उनका शव कपरवार गांव के विनोबापुरी टोला के समीप राप्ती नदी में देख ग्रामीणों ने शोर मचाया। जहां जुटी भीड़ शव का पहचान नहीं कर सकी तो किसी ने खोड़ा गांव के पूर्व ग्राम प्रधान प्रमोद सिंह के वाट्सऐप पर शव का फोटो पोस्ट किया। फोटो देख पूर्व प्रधान श्री सिंह ने उनके परिजनों को जानकारी दी। ग्रामीणों संग नदी किनारे पहुंचे प्रबंधक के बड़े भाई रामआलम यादव और उनके बेटे ध्रुव नारायण यादव शव की शिनाख्त कर रोने लगे। सूचना पर मयफोर्स पहुंचे एसआई विरेन्द्र मौर्य व एसआई सुमित राय ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here