बैरागढ़ विश्राम घाट पहुंची कैप्‍टन वरुण सिंह की पार्थिव शरीर, वीर को अंतिम विदाई देने पहुंचा जन सैलाब

0
233

नई दिल्ली,प्रतिनिधि। ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का आज अंतिम संस्‍कार किया जाएगा। उनकी पार्थिव देह एयरपोर्ट रोड स्‍थित ईएमई सेंटर के मिलिट्री अस्‍पताल में रखी गई है, जहां से उसे बैरागढ़ स्थित विश्राम घाट ले ले जाया गया। ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की पार्थिव देह अंतिम संस्कार के लिए भारत माता की जय और ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह जिंदाबाद, अमर रहे के नारों के साथ संत हिरदाराम नगर स्थित विश्राम घाट पहुंच गई है। अंतिम यात्रा के साथ बड़ी संख्या में नागरिक और सेना के अधिकारी व जवान है। यहां पर तैयारी पूरी हो चुकी है। जिला प्रशासन की निगरानी में सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। कैप्‍टन वरुण सिंह की अंतिम झलक पाने और उन्‍हें श्रद्धांजलि देने के के लिए अभी भी लोगों का विश्राम घाट पहुंचना जारी है।बैरागढ़ विश्राम घाट पर सैन्‍य सम्‍मान के साथ उन्‍हें अंतिम विदाई दी जा रही है। अंतिम संस्‍कार से पूर्व सेना के जवानों ने उन्‍हें सलामी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here