चाय पर चर्चा का विषय बना बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान, बैनर व चायपत्ती के पैकेटों पर लिखा गया स्लोगन
समाज व देश में जागरूकता लाने के लिए श्याम फर्नीचर स्टोर निरंतर अथक प्रयास करते नजर आएगा -: राजेश क्याल
आर पी पी न्यूज़- लक्ष्मणगढ़ – (सीकर) मध्यप्रदेश। कस्बें के मुख्य बस स्टैंड स्थित श्री श्याम फर्नीचर की ओर से बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान को लेकर लोगों में जागरूकता लाने के लिए एक नई पहल का आगाज किया गया। यह जानकारी देते हुए रविकांत क्याल ने बताया कि समाज में फैल रही कुरूतियों को मिटाने व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को सार्थक बनाने के लिए कस्बें के युवा कवि हरीश शर्मा द्वारा चलाये जा रहे बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान का संदेश जन मानस तक पहुँचाने व आज के युग के समस्त अभिभावकगणों को जागरूक करने के लिए इस अभियान का स्लोगन श्याम फर्नीचर की ओर से श्री श्याम की जय हनुमान टॉप चायपत्ती के पैकेटों पर प्रकाशित कर यह संदेश अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने के लिए इस नई पहल का आगाज किया गया हैं।
बाजारों में लगने वाले बैनरों के माध्यम से भी दिया जा रहा हैं बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान का संदेश -: श्री श्याम फर्नीचर स्टोर लक्ष्मणगढ़ श्री श्याम की जय हनुमान टॉप चायपत्ती के पैकेटों के माध्यम से ही नही बल्कि बाजारों में लगने वाले बैनरों के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करने व लोगों में जागरूकता लाने व सभी की सोच में परिवर्तन लाने के लिए अथक प्रयास करते नजर आ रहा हैं। यह जानकारी देते हुए राजेश क्याल ने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का स्लोगन तो सभी जगह देखने को मिलता हैं पर सोचने वाली बात यह हैं कि समाज व देश में फैल रही कुरीतियों व गलत मानसिकता वालें लोगों से बेटियों को कैसे बचाया जाए। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ करने से अब बेटियां नही बचने वाली अगर बेटियों को सच मे बचाना हैं और उनको पढ़ाना हैं तो पूरे देश को आवश्यकता है बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान की। याद रखें अगर बेटा पढ़ा लिखा व संस्कारित होगा तो आवश्यकता ही नही होगी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की। अगर बेटे पढ़े लिखे व संस्कारित होंगे तो मेरा मानना है कि देश की हर एक बहिन बेटी अपने आप को सुरक्षित महसूस करेंगी। क्याल ने बताया कि चायपति का यह नया कारोबार शुरू किया गया हैं और हमारी कोशिश यह है कि समाज में अगर किसी भी प्रकार की नई पहल का शुभारंभ किया जाता है तो देश के हर एक व्यक्ति का दायित्व बनता हैं कि उस पहल को लेकर अपनी ओर से अथक प्रयास करें। बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान को सार्थक बनाने में श्याम फर्नीचर स्टोर की ओर से जो अथक प्रयास किये जा सकते हैं वह अथक प्रयास निरंतर किये जायेंगे। अब जरूरत है देश के हर एक व्यक्ति व सम्मानीय प्रबुद्धजनों को आगे आने की।
