शिक्षक ने छात्रा को अश्लील फोटो भेजी; मां ने शिकायत की तो ABSA ने कहा-रूम पर अकेले में मिलो

0
271

मुरादाबाद। मुरादाबाद में एक शिक्षक की अश्लील हरकतों ने स्कूल की महिला कर्मचारी और उसकी बेटी को डिप्रेशन में पहुंचा दिया। मामला मुरादाबाद ग्रामीण ब्लॉक के एक परिषदीय जूनियर हाईस्कूल से जुड़ा है। यहां तैनात एक फोर्थ क्लास महिला कर्मी का आरोप है कि स्कूल में तैनात दूसरे समुदाय का एक शिक्षक उस पर अश्लील कमेंट करता है। महिला नौकरी की वजह से ये सहती रही। लेकिन, हद तो तब हो गई, जब 30 जनवरी को इस शिक्षक ने महिला की 12वीं में पढ़ रही बेटी को अश्लील फोटो वॉट्सऐप कर दी।

ABSA ने कहा-जांच सही करानी है तो रूम पर आओ
महिला ने तुरंत इस बात की शिकायत पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से की थी। ABSA स्कूल में जांच करने पहुंचे तो महिला ने शिक्षक द्वारा बेटी के मोबाइल पर भेजी गई न्यूड फोटो स्क्रीन शॉट भी दिखाया। स्कूल के स्टाफ ने भी बयान दिए। लेकिन महिला का आरोप है कि मामले की जांच करने स्कूल पहुंचे ABSA ने उससे कहा-ऐसे जांच नहीं होती…जांच सही करानी है तो मेरे रूम पर आकर अकेले में मिलो।

महिला कर्मी का कहना है कि उसने ABSA का कहा नहीं माना तो तमाम साक्ष्य होने के बावजूद ABSA ने शिक्षक को क्लीन चिट दे दी। हालांकि BSA बीपी सिंह ने ABSA की इस क्लीन चिट को खारिज करते हुए पूरे मामले की खुद सुनवाई करने का फैसला किया है। स्टूडेंट को बेड टच करता है…रसोइया से भी की छेड़खानी
पीड़ित महिला कर्मचारी ने दैनिक भास्कर से कहा,“ये टीचर जिस दिन से हमारे स्कूल में आया है तभी से अपनी अश्लील हरकतों की वजह से कई बार विवादों में रह चुका है। उसने स्कूल की कई छात्राओं के साथ बेड टच किया। इसके अलावा स्कूल में काम करने वाली महिला रसोइया के साथ भी उसने 4 साल पहले अश्लील हरकत की थी। तब महिला रसोईया ने शिक्षक को बुरी तरह से झाड़ा था और उसके बेटे ने भी स्कूल में आकर हंगामा किया था। लेकिन बदनामी के डर से इनमें से कोई भी बात थाने तक नहीं पहुंची। शायद इसी वजह से इस शिक्षक का दुस्साहस बढ़ता गया और वो हद से गुजरने लगा है।”
पीड़िता का ये भी आरोप है कि, पूर्व तैनाती वाले स्कूल में भी शिक्षक की रंगीनमिजाजी के किस्से आम हैं। एक बार स्कूल के वॉट्सऐप ग्रुप पर पोर्न वीडियो डालने की वजह से भी वो विवादों में रह चुका है। आरोपी टीचर कटघर थाना क्षेत्र में रामपुर रोड पर स्थित एकता विहार कालोनी में रहता है।

महिला ने स्कूल के दस्तावेज भिजवाए थे बेटी से
पीड़िता ने बताया, ” …मुझे स्कूल के कुछ दस्तावेज भेजने थे। मेरा नंबर नहीं चल रहा था। तो मैंने अपनी बेटी के नंबर से स्कूल के टीचर को दस्तावेज वॉट्सऐप करा दिए थे। तभी से बेटी का नंबर टीचर के पास पहुंच गया था। 30 जनवरी को रात में करीब साढ़े 10 बजे जब मेरी बेटी अपनी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी तभी शिक्षक के नंबर से उसके नंबर पर एक लड़की का न्यूड फोटो आया। ये फोटो देखते ही मेरी बेटी ने उसे डांटा तो उसने तुरंत फोटो डिलीट कर दी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here