अवैध खनन के नाम पर नाविकों के नावों को चकनाचूर कर, किया औपचारिकता पूरा

आर पी पी न्यूज-प्रयागराज- ये गरीबों कि नाव नहीं टूटी हैं निषादों का सरकार पर से विश्वाश टूटी है
आज दिनांक 4 फरवरी 2021 निषादों के लिए किसी आपात काल से कम नहीं है,
जहां एक तरफ निषाद समाज कई महीनों से भुखमरी की हालात से गुजर रहा है वहीं दूसरी तरफ प्रयागराज प्रशासन द्वारा गरीब लाचार निषादों के साथ दिल को झकझोर देने वाली घटना को अंजाम दिया है।
प्रयागराज, नैनी थानांतर्गत ठाकुरी का पूरा ,बसवार में आज प्रयागराज प्रशासन द्वारा जेसीबी मशीन द्वारा नाविकों की नावों को चकना चूर कर दिया गया और यमुना नदी में डूबो दिया गया यह निषादों के लिए बहुत दयनीय स्थिति है, हम आपको बता दे की एक नाव बनाने में लगभग एक लाख से डेढ़ लाख लगते है
अब समस्या इस बात की है कि सरकार निषाद समाज को किस हालत में देखना चाहती है पहले उनके सभी कार्यों को रोका जा चुका है अब उनको अलग से प्रताड़ित करना संविधान के विरुद्ध है,
वही बालू खनन माफिया सीना तान कर घुम रहे हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here